(421)'घनिष्ठ' की शुद्ध उत्तरावस्था है-
(A)घनिष्टतर
(B)घनिष्टतम
(C)घनिष्ठतर
(D)घनिष्ठतम
Answer- (C)
(422) संबंध कारक का चिह्न है-
(A)में, पर
(B)के लिए
(C)-रा, -रे, -री
(D)से
Answer- (C)
(423) निम्नलिखित में विकारी शब्द कौन-सा है ?
(A)आज
(B)यथा
(C)परन्तु
(D)लड़का
Answer- (D)
(424) 'सभा में बीसियों लोग थे'- इसमें विशेषण का कौन-सा भेद है ?
(A)समुदाय वाचक
(B)परिमाण वाचक
(C)निश्चित संख्यावाचक
(D)अनिश्चित संख्यावाचक
Answer- (D)
(425) जो क्रिया अभी हो रही हो, उसे कहते है-
(A)सामान्य वर्तमान
(B)अपूर्ण भूत
(C)संदिग्ध वर्तमान
(D)संदिग्ध भूत
Answer- (B)
(426) कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण है ?
(A)तेज
(B)पहला
(C)बुद्धिमान
(D)मीठा
Answer- (A)
(427) देश को हानि 'जयचन्दों' से होती है रेखांकित में संज्ञा है-
(A)जातिवाचक
(B)व्यक्तिवाचक
(C)भाववाचक
(D)द्रव्यवाचक
Answer- (A)
(428) 'गरीबों को वस्त्र दो' वाक्य में कारक है-
(A)करण कारक
(B)अपादान कारक
(C)सम्प्रदान कारक
(D)कर्म कारक
Answer- (D)
(429) तुम्हें क्या चाहिए रेखांकित का सर्वनाम भेद है-
(A)निजवाचक सर्वनाम
(B)प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C)संबंधवाचक सर्वनाम
(D)निश्चयवाचक सर्वनाम
Answer- (B)
(430) मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया रेखांकित में विशेषण है-
(A)गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C)परिमाणवाचक
(D)सार्वनामिक
Answer- (C)